Sidebar Menu

पत्रकार संदीप शर्मा की मौत की जांच कराए सरकार : माकपा

भोपाल। भिंड में निर्भीक पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचल कर की गई हत्या से साफ हो गया है कि खनन माफिया किस हद तक निडर हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि संदीप ने पिछले दिनों रेत माफियाओं का स्टिंग आपरेशन कर उनकी लूट...

भोपाल। भिंड में निर्भीक पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचल कर की गई हत्या से साफ हो गया है कि खनन माफिया किस हद तक निडर हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि संदीप ने पिछले दिनों रेत माफियाओं का स्टिंग आपरेशन कर उनकी लूट और राजनीतकि रसूख दोनों को ही बेनकाब किया था।


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उनकी हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि संदीप छात्र जीवन से ही निर्भीक और आदर्शवादी छात्र रहा है। वे स्टूडेंट्स फैडरेशन आफ इंडिया-एसएफआइ के नेतृत्व का हिस्सा रहे थे तथा अटेर तहसील के उपाध्यक्ष रहे है।
 
माकपा नेता के अनुसार गणेश शंकर विद्यार्थी से संदीप शर्मा तक समाज के सामने सच्चाई लाने के लिए अपने जीवन को बलिदान कर देने का इतिहास रहा है। मध्यप्रदेश में खनन माफियाओं की लूट को उजागर करने वाले पत्रकारों की इससे पहले भी कई हत्यायें हो चुकी हैं।

माकपा ने उनकी हत्या के सूत्र पता लगाने के लिए सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की भी मांग की है। माकपा ने इसके खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रतिरोध खड़ा करने का आव्हान किया है।

 

 
 

Leave a Comment