Sidebar Menu

माकपा ने धरना देकर खुलवाए अंबेडकर पार्क के ताले

ग्वालियर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 2 अप्रैल के  आंदोलन के बाद बंद कर दिए गए अंबेडकर पार्क के ताले खुलवाने के लिए धरना दिया। धरने को माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य संध्या शैली ने लोगों...

ग्वालियर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 2 अप्रैल के  आंदोलन के बाद बंद कर दिए गए अंबेडकर पार्क के ताले खुलवाने के लिए धरना दिया। धरने को माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य संध्या शैली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन - प्रशासन की भेदभावपूर्ण नीति व कार्य शैली के कारण ही न सिर्फ दलितों पर फर्जी मुकदमें बनाए गए बल्कि नगर के अंबेडकर पार्क में भी ताले डाल दिए गए। इससे साफ है कि शासन-प्रशासन में बैठे लोगों किस तरह दलित विरोधी मानसिकता से ग्रसित है।

ग्वालियर माकपा जिला सचिव अखिलेश यादव ने कहा कि प्रशासन को हम आगाह करते है कि वो दलित विरोधी मानसिकता से बाहर आए और अम्बेडकर पार्क के ताले खोले। धरने को कई स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया।

धरने के चलते ही प्रशासन ने पार्क के ताले खुलवाए जिसके बाद माकपा नेता व कार्यकर्ताओं ने डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Leave a Comment