Sidebar Menu

महिला सशक्तिकरण पर बीएसएनएल यूनियन ने की कन्वेंशन आयोजित

मध्यप्रदेश परिमंडल में ऑल इंडिया बीएसएनएल वर्किंग वूमन्स को-आर्डिनेशन कमेटी के गठन के लिए इंदौर में 180 महिला साथियों की उपस्थिति के बीच महिला कन्वेंशन आयोजित किया गया।

इंदौर। मध्यप्रदेश परिमंडल में ऑल इंडिया बीएसएनएल वर्किंग वूमन्स को-आर्डिनेशन कमेटी के गठन के लिए इंदौर में 180 महिला साथियों की उपस्थिति के बीच महिला कन्वेंशन आयोजित किया गया।

इस कन्वेंशन के साथ आयोजित सेमिनार में को-आर्डिनेशन कमेटी की राष्ट्रीय संयोजिका पी इंदिरा ने संबोधित करते हुए महिलाओं की समस्याएं, महिला कर्मियों के हितार्थ बीएसएनएल ईयू द्वारा किए गए कार्य, वेज रिवीजन, टॉवर कंपनी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला। बीएसएनएल की वर्तमान आर्थिक स्थिति की सुदृढ़ता में महिला कर्मियों के योगदान को उन्होंने रेखांकित किया।

इस गरिमामय आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बीएसएनएल मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ.महेश शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन से प्रभावित किया। डॉ.महेश शुक्ला ने कहा कि वर्किंग वूमन्स को-आर्डिनेशन का गठन मध्यप्रदेश बीएसएनएल की दशा और दिशा बदलने में सहायक साबित होगा। विशेष अतिथि के रूप में पीजीएम द्वय सुरेश बाबू प्रजापति एवं एम आर रावत व अध्यक्षता कर रहे बीएसएनएल ईयू के परिमंडल अध्यक्ष बी एस रघुवंशी ने भी संबोधित किया।

परिमंडल सचिव प्रकाश शर्मा ने कहा कि यूनियन के साथ साथ बीएसएनएल की कार्यप्रणाली में भी महिला साथियों के योगदान और सक्रियता प्रशंसनीय है। शर्मा ने कहा कि डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक थे और उनका मानना था कि किसी भी समाज की प्रगति का आंकलन उस समाज की महिलाओं की प्रगति के आधार पर ही किया जा सकता है। इसी तथ्य को दृष्टिगत रखकर बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन न केवल महिला कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु प्रयासरत है, वरन, महिला साथियों को कार्यस्थल पर सम्मानजनक कार्य योग्य वातावरण व सुविधाएं प्रदत्त होती रहे इस हेतु भी प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के मद्देनजर महिला साथियों की बीएसएनएल ईयू में अगाध आस्था है।

कन्वेंशन में ऑल इंडिया बीएसएनएल वर्किंग वूमन्स कोआर्डिनेशन कमिटी की मध्यप्रदेश परिमंडल से शामिल सदस्या मीना चोरडिया, चित्रा भाटिया (परिमंडल उप कोषाध्यक्ष), युवा ममता भावसार (उज्जैन), शिखा महाडिक (इंदौर), सरिता पाठक (ग्वालियर) ने भी अपने विचार रखे।

महिला अत्याचार पर जताई चिंता

कन्वेंशन के द्वितीय सत्र में पी इंदिरा ने वर्तमान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश भर में युवा व अवस्यक लड़कियों के साथ जिस बर्बरता के साथ अमानवीय, अशोभनीय व भत्र्सना योग्य व्यवहार किया जा रहा है उससे सम्पूर्ण राष्ट्र स्तब्ध है और चिंतित भी। महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा, सामाजिक प्रताडऩा और शोषण के प्रति सरकार की उदासीनता का प्रतिरोध महिला सशक्तिकरण से ही संभव है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन ने महिला सशक्तिकरण हेतु देशभर मे बीएसएनएल वर्किंग वीमेंस कोआर्डिनेशन कमिटी  का गठन कर महिला एकत्रीकरण का सराहनीय प्रयास किया है। पी इंदिरा ने कहा कि मध्यप्रदेश परिमंडल पांचवां सर्किल हैं जहां परिमंडल स्तर पर को-आर्डिनेशन कमिटी का गठन हुआ है। इसके लिए उन्होंने परिमंडल यूनियन की सराहना की।

अंत मे बीएसएनएल वर्किंग वूमन्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन हुआ । उज्जैन की ममता भावसार सर्वसम्मति से संयोजिका चुनी गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव हेमंत दुबे ने किया। आभार प्रभा चौकसे ने व्यक्त किया।

Leave a Comment