Sidebar Menu

आरपार की लड़ाई लडऩा चाहते है शिक्षाकर्मी

सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है आंदोलनकारी



रायपुर। छत्तीसगढ़ में आंदोलनरत शिक्षाकर्मी सरकार से आरपार की लड़ाई के संकल्प के साथ मैदान में डटे हुए है। सैंकड़ों की तादाद में शिक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार उन्हें ईदगाहभाठा के पास धरना स्थल पर जाने से नहीं रोक सकी। प्रशासन को चकमा देते हुए लगभग 15 हजार से अधिक शिक्षाकर्मी धरना स्थल पर पहुंचे। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला व उनके बच्चें भी शामिल थे। पुलिस की कार्रवाई से महिला व बच्चों को खासी परेशानी हुई। शिक्षाकर्मियों के समर्थन में माकपा, कांग्रेस जैसे राजनैतिक दल भी सामने आए है। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो आने वाले 5 दिसम्बर को प्रदेशव्यापी बंद रखा जाएगा।

Leave a Comment