मुख्यमंत्री के साथ हुयी रामदेव की उच्च-स्तरीय बैठक के बाद उन्हें अपनी अप्रमाणित दवाओं को मध्यप्रदेश के कोरोना संक्रमितों तथा बाकी सब नागरिकों पर आजमाने की अनुमति देना एक गंभीर अपराध है। सामान्यतः दवाओं के प्रयोग और परीक्षण चूहों, गिनी पिग्स और जानवरों पर किये जाते रहे हैं - मध्यप्रदेश की सरकार ने प्रदेश के नागरिको को उनकी श्रेणी में लाकर रख दिया है और हजारों जिंदगियां खतरे में डाल दी हैं।
Read More© 2017 - ictsoft.in