नई दिल्ली। भाजपा अपनी शक्ति बढ़ाने को आतुर है। तरीका कोई भी हो। आखिरकार जंग और प्रेम मे सब कुछ जायज होता है न। तो सत्ता की जंग और कुर्सी के प्रेम के लिए जो करो जायज है। गोवा और कर्नाटक में विधायको की खरीद फरोख्त का नजारा सबके सामने है। अब संकट एक ही जगह बचा है,वह है राज्यसभा। वहाँ भी बहुमत लाना है तो पहले टीडीपी के चार, फिर आईएनएलडी का एक और फिर समाजवादी पार्टी के एक राज्यसभा सांसद को तो समेट लाए, अब दूसरों की बारी है।
पर अब के चोट करारी पड़ी, कहावत है कि इंसान प्रस्ताव करता है पर खुदा उसे खारिज कर देता है। इस बार हुआ यही। प्रस्ताव अमित शाह का पर त्रिपुरा से सीपीआई(एम) की राज्य सभा सांसद कामरेड झरना दास वैद्य ने कर दिया खारिज।
त्रिपुरा में पंचायत चुनाव के नामांकन और अभियान के दौरान हुई हिंसा पर ज्ञापन देने के लिए सीपीआई (एम) की राज्यसभा सदस्य कामरेड झरना दास बैद्य ने गृहमंत्री श्री अमित शाह से समय लिया और 16 जुलाई को उनके कार्यालय में उनसे मुलाकात का समय मांगा। 5 बजे का समय मिला पर दो घंटे तक किसी न किसी बहाने गृह मंत्री ने मुलाकात को टाला। आखिरकार देर शाम 7 बजे मुलाकात की तो उन्होंने (अमित शाह ने) कामरेड झरना से कहा ‘आप माकपा के साथ क्यों हो? वह पार्टी तो खत्म हो गई है। आईए भाजपा में शामिल हो जाईए।’ नाराज कॉमरेड झरना ने जवाब दिया ‘मैं आपसे मिलने आई हूं क्योंकि आप गृहमंत्री हैं। मैं बीजेपी अध्यक्ष से मिलने नहीं आई हूं। तो मैं आपको बता दूं कि भले ही सीपीआई (एम) में एक ही व्यक्ति बचा हो, तक भी मैं उसी पार्टी के साथ रहूंगी.. मैं आपकी विचारधारा के पूरी तरह से खिलाफ हूँ।’
अमित शाह को मिल गया उचित जवाब, तो वे ‘सॉरी, सॉरी’ बोल माफी मांगने लगे। अमित शाह के इस अत्यंत निंदनीय रवैये की पूरे देश में निंदा हो रही है और कॉमरेड झरना दास वैद्य के इस कडक़ और तीखे रुख पर लोग उनकी वाहवाही कर रहे है। जनवादी महिला समिति ने अपने केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड झरना के इस रूख की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम उनके और त्रिपुरा में उन जैसे हजारों कामरेड के साथ है, जो तीखे दमन के बाबजूद प्रतिरोध कर रही है। जमस ने कहा है कि अमित शाह ने अपने इस कृत्य से गृहमंत्री के उच्च कार्यालय को बदनाम किया है। बीजेपी का दंभ आज शिखर पर पहुँच रहा है पर जहां विचारधारा मजबूत हो, वहाँ उसे समुचित उत्तर मिलता है। सीपीआई (एम) सांसद कामरेड टी के रंगराजन नें अमित शाह के इस कृत्य को भाजपा की फासिस्टी चरित्र का द्योतक बताया। उन्होंने कहा है कि कामरेड झरना हमें तुम पर गर्व है।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment