भोपाल। मुख्यमंत्री के साथ हुयी रामदेव की उच्च-स्तरीय बैठक के बाद उन्हें अपनी अप्रमाणित दवाओं को मध्यप्रदेश के कोरोना संक्रमितों तथा बाकी सब नागरिकों पर आजमाने की अनुमति देना एक गंभीर अपराध है। सामान्यतः दवाओं के प्रयोग और परीक्षण चूहों, गिनी पिग्स और जानवरों पर किये जाते रहे हैं - मध्यप्रदेश की सरकार ने प्रदेश के नागरिको को उनकी श्रेणी में लाकर रख दिया है और हजारों जिंदगियां खतरे में डाल दी हैं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि यह और कुछ नहीं रामदेव के व्यापारिक संस्थान से महंगे गौमूत्र और अप्रमाणित दवाओं को खरीदने और इस तरह उनके संस्थान को सैकड़ों करोड़ों का मुनाफ़ा कराने की तैयारी है।
माकपा ने इस बेतुके और आपराधिक निर्णय को बदलने और जिस इंदौर कलेक्टर ने सारे नियम कानूनों को ताक पर रखकर कथित रूप से ऐसी अनुमति दी है, उसके विरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है।
माकपा ने प्रदेश में फैलते कोरोना प्रकोप को थामने के लिए जांच बढ़ाने, क्वारंटीन सेंटर्स तथा अस्पतालों की हालत सुधारने के साथ डॉक्टर्स, नर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स को पीपीई सहित सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment