भुवनेश्वर। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए हॉकी विश्व लीग फाइनल मैच में फारवर्ड सैम वर्ड के शानदार दो मैदानी गोलों की बदौलत इंग्लैंड ने पूल बी के अपने दूसरे मैच में शनिवार को एशियाई चैंपियन भारत को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की यह पहली जीत है वहीं मेजबान भारत की पहली हार है।
टूर्नामेंट में मैच में पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरे क्वार्टर में 25वें मिनट में डेविड गुडफिल्ड के मैदानी गोल की बदौलत स्कोर 1-0 कर दिया। इसके बाद 43वें मिनट में सैम वर्ड ने एक और गोल दागकर इंग्लैंड को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया।
मुकाबले में 0-2 से पिछडऩे के बाद भारत ने शानदार वापसी की और चार मिनट के अंदर ही दो गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबरी कर ली। भारत के लिए पहला गोल आकाशदीप सिंह ने पेनल्टी कार्नर से किया जबकि दूसरा गोल ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर सिंह ने मैदानी गोल के रूप में किया। लेकिन इंग्लैंड के लिए मैच के हीरो रहे सैम वर्ड ने गोल कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment