भोपाल। समकालीन कविता के महत्वपूर्णक्रन्तिकारी कवि सुरेन्द्र रघुवंशी के तीसरे कविता संकलन "पिरामिड में हम" का विमोचन कल भोपाल में चल रहे भोपाल जनोत्सव में देश के प्रख्यात हिंदी साहित्यकार असगर वजाहत और विष्णु नागर ने किया। इस अवसर पर समकालीन कविता के प्रमुख कवि बड़ी तादात में मौजूद रहे।
विमोचन पूर्व परिचय में प्रमुख चित्रकार, कथाकार और संचालक 'सृजन पक्ष' पत्रिका के निरन्तर संचालन के लिए एवं सोशल मीडिया पर विभिन्न समूहों और फेसबुक के माध्यम से हिन्दी साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए सुरेन्द्र रघुवंशी के निरन्तर महत्वपूर्ण अवदान का उल्लेख प्रमुखता से किया गया।
इस अवसर पर समकालीन कविता के प्रमुख कवि सुरेन्द्र रघुवंशी ने कविता पाठ भी किया।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment