Sidebar Menu

पितृसत्ता, उग्र व अंध भक्ति पर हमला बोलो-कंगना रनौत

मुम्बई। हमें पितृसत्ता, उग्र व अंध भक्ति पर जमकर हमला बोलना चाहिए। उक्त आशय की बात  बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कही। एक अवार्ड कार्यक्रम भाग लेने आई कंगना से जब फिल्म पद्मावती की अभिनेत्री दीपका पादुकोण को मिल रही धमकी पर प्रतिक्रिया पूछी...


मुम्बई। हमें पितृसत्ता, उग्र व अंध भक्ति पर जमकर हमला बोलना चाहिए। उक्त आशय की बात  बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कही।

एक अवार्ड कार्यक्रम भाग लेने आई कंगना से जब फिल्म पद्मावती की अभिनेत्री दीपका पादुकोण को मिल रही धमकी पर प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने कहा कि कहा कि हमें किसी व्यक्ति विशेष का विरोध करने के बजाय समाज में मौजूद पितृसत्ता, उग्र व अंध भक्ति पर हमला करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई महिला आम है या खास। हमला सामुहिक होता है इसलिए हमें सामुहिक तौर पर उसका उत्तर देना होगा।

Leave a Comment