Sidebar Menu

जुनैद के परिवार को नहीं दिया खट्टर ने मुआवजा - वृंदा करात

नई दिल्ली.  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने फरीदाबाद के जुनैद की भीड़ द्वारा पीट पीट की हत्या किये जाने के मामले में उसके परिजनोें को दस लाख रुपए का मुआवज़ा देने की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा...

नई दिल्ली.  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने फरीदाबाद के जुनैद की भीड़ द्वारा पीट पीट की हत्या किये जाने के मामले में उसके परिजनोें को दस लाख रुपए का मुआवज़ा देने की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा का पर अब तक अमल नहीं होने की तीखी आलोचना की है।

पार्टी पोलित ब्यूरो की सदस्य एवं पूर्व सांसद श्रीमती करात ने श्री खट्टर को आज लिखे पत्र में कहा कि 29 जून को अख़बारों में एक खबर प्रकाशित हुई थी कि आपने फरीदाबाद के खतौली के जुनैद की क्रूर हत्या के मामले में उसके परिजनों को दस लाख मुआवजा देने की घोषणा की है,लेकिन दुर्भाग्यवाश उसके परिवार वालों को सरकार की और से कोई मुआवजा नहीं दिया गया।

उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि जिला कलेक्टर ने यह बताया कि उन्हें इस बारे में मुख्यमंत्री का कोई आदेश आज तक नहीं मिला कि जुनैद के परिजन को दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये जबकि जिला कलेक्टर ने जुनैद के परिजन को रेडक्रास से पांच लाख रुपये का मुआवजा अवश्य दिया । श्रीमती करात ने श्री खट्टर से कहा है कि अगर आपने मुआवज़े की घोषणा की है तो उसे दिलवाने का भी काम करें और यह उचित कार्य होगा।

 

Leave a Comment