Sidebar Menu

जिग्नेश के काफले पर हमला

अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी दल अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक रहे है लेकिन इस बीच हिंसा भी शुरू हो गई है। दलित नेता व वडगाम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनसव लड़ रहे जिग्रेश मेवाणी पर हमला हुआ है।...

अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी दल अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक रहे है लेकिन इस बीच हिंसा भी शुरू हो गई है। दलित नेता व वडगाम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनसव लड़ रहे जिग्रेश मेवाणी पर हमला हुआ है। उनके प्रचार के दौरान काफले पर पथराव किया गया।

जिग्नेश ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि हमला बीजेपी के लोगों ने किया है। जिग्नेश ने कहा कि यह गंदी राजनीति है और वह इससे हार मानने वाले नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा भयभीत हो गई है इसलिए वह हमले पर उतर आई है। कहा कि मैं एक आंदोलनकारी हूं, न डरुगा, न झुकुंगा। मैं भाजपा को हराकर ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि दलित समुदाय भाजपा को हराने के लिए वोट करें।

 

 

Leave a Comment