Sidebar Menu

जेएनयू में फिर जीता वाम छात्र मोर्चा-कैम्पस में गूंजा लाल सलाम

इस जीत के बाद एक बार फिर साम्प्रदायिक व अराजकतावादी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जेएनयू छात्रों ने नकार दिया है।

नई दिल्ली। वामपंथी छात्र संगठन आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त मोर्चे ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव में सभी चार पदों पर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद एक बार फिर साम्प्रदायिक व अराजकतावादी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जेएनयू छात्रों ने नकार दिया है।


वाम छात्र मोर्चे की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एन. साई बालाजी को 2,161 वोट मिले और उन्होंने एबीवीपी के ललित पांडे को 1179 वोटों के अंतर से हराया।  उपाध्यक्ष पद के पर सारिका चौधरी सबसे अधिक 2,692 वोट हासिल कर विजयी हुईं। सारिका ने एबीवीपी उम्मीदवार गीतासरी बरुआ को 1680 वोटों के बड़े अंतर से हराया। महासचिव पद के लिए एजाज अहमद को 2,423 वोट मिले और उन्होंने एबीवीपी के गणेश गुर्जर को 1300 वोटों से हराकर शिकस्त दी। संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार अमुथा ने 2,047 मत प्राप्त कर एबीवीपी के वेंकट चौबे को 800 वोटों से हराकर जीत अपने नाम की।


वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने वाम एकता के रुप में गठबंधन बनाकर जेएनयूएसयू चुनाव लड़ा था। इसके साथ एनएसयूआई, बापसा भी चुनावी मैदान में थी। यहां 67.8 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

Leave a Comment