Sidebar Menu

बेबी पाउडर से कैंसर : 324 अरब रु का जुर्माना

न्यूयार्क । जॉनसन एन्ड जॉनसन के बेबी पाउडर में मिलाये गये एस्बेस्टस (अभ्रक) से ओवेरियन कैंसर होने की शिकायत को लेकर अदालत पहुंची 22 अमरीकी महिलाओं तथा उनके परिवारों को कुल 4.7 अरब डॉलर (करीब 324 अरब रुपये) का मुआवजा और जुर्माना अदा करने का...

न्यूयार्क । जॉनसन एन्ड जॉनसन के बेबी पाउडर में मिलाये गये एस्बेस्टस (अभ्रक) से ओवेरियन कैंसर होने की शिकायत को लेकर अदालत पहुंची 22 अमरीकी महिलाओं तथा उनके परिवारों को कुल 4.7 अरब डॉलर (करीब 324 अरब रुपये) का मुआवजा और जुर्माना अदा करने का आदेश दिया गया है। इसमें 4.14 अरब डॉलर दंडात्मक तथा 550 मिलियन डॉलर क्षतिपूर्ती तथा मुआवजा है।

अदालत ने कम्पनी से कहा है कि वह तत्काल अपना सारा माल बाजार से वापस उठवाए ताकि आगे कोई और नुकसान न हो। जूरी ने फैसले से पहले सारे कागजात भी देखे और पाया कि पाउडर कम्पनी ने अपने ग्राहकों को इस आशय की कोई पूर्व सूचना या चेतावनी भी नही दी थी कि वह किन पदार्थों का इस्तेमाल करता है और उनके क्या हानिकारक असर होंगे। इस कंपनी पर करीब 9000 अमरीकी महिलाओं ने मुकदमे लगाए हुए हैं।

गौरतलब है कि भारतीय बाजार में इस कंपनी का यही उत्पाद काफी लोकप्रिय माना जाता है।

फोटो - गूगल

Leave a Comment