सियोल। अमरिका और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू हुए वायुसेनाओं के युद्धाभ्यास के बाद लोगों ने सडक़ों पर उतरकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। अमेरिकी दूतावास के बाहर इकठ्ठा हुए लोगों ने युद्धाभ्यास का विरोध किया और कहा कि मौजूदा संकट का समाधान बातचीत के जरिये किया जाना चाहिए। बताया गया कि इस युद्धाभ्यास में 230 से अधिक लडाकू विमानों व 12 हजार सैनिकों ने भाग लिया। एक सप्ताह चलने वाले इस युद्धाभ्यास का विरोध बढ़ता जा रहा है।
फोटो साभार - आरटीआई न्यूज
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment