कई देशों में हुए प्रदर्शन, रामल्ला व गांजा में भडक़ी हिंसा
नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के यरूशलम पर दिए गए बयान का दुनिया भर में विरोध हो रहा है। एक ओर कई देशों की जनता ने फलस्तीन के साथ एकजुटता दिखाई है वहीं अमेरिका के सहयोगी ब्रिटेन व फ्रांस ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति की इस घोषणा की आलोचना की है जिसमें उन्होंने यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रुप में मान्यता दी है। इसके बाद अमेरिका संयुक्त राष्ट्र संघ में भी अलग थलग पड़ गया है।
लंदन में हुए प्रदर्शनों में कई जानी मानी हस्तियों व कलाकारो ने भाग लिया और फलस्तीन के साथ एकजुटता व्यक्त की। भारत के भी कई शहरों में डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए है। मिस्र,पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित खाडी के देशों व यूरोपीय देशों में भी अमेरिकी रुख के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद रामल्ला व गाजा पट्टी में हिंसा भडक़ गई, इस हिंसा में फलस्तीन के 31 नागरिक घायल हो गए, बताया गया कि एक की हालत गंभीर है। फलस्तीन संगठन हमास ने कहा है कि अब नये तरीके से सैन्य आंदोलन किया जाएगा।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment