भोपाल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मध्यप्रदेश राज्य समिति ने बयान जारी कर निर्वाचन आयोग से ईवीएम संबधी संदेहो के निराकरण के बाद ही मतगणना शुरू करने की मांग की है।
पार्टी ने बयान में कहा है कि भोपाल/ खुरई, खरगौन और भोपाल के बाद अब ग्वालियर में भी इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के रख रखाव को लेकर संदेह पैदा हो गया है। ग्वालियर में तो जिला प्रशासन ही बहुत सारी गड़बडिय़ा स्वीकार कर रहा है।
मतदान के बाद प्रशासन की ओर से हर बूथ पर हुए मतदान का ब्यौरा नेट पर डाला गया था। मगर यह ब्यौरा पोलिंग एजेंट को दी गई लिखित जानकारी से मेल नहीं खाता था। लिहाजा उसे अब हटा लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि मतदान समाप्त होने के बाद इसकी गणना सही से नही हो पायी है। जबकि यह बड़ी चूक है और यदि किसी पीठासीन अधिकारी ने यह गलती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए थी।
एक बड़ी चूक कई मतदान केन्द्रों पर मौक पोल के बिना ही मतदान शुरू करवाने की हुई है। इसके अलावा जिन मतदान केन्द्रों में ईवीएम खराब पायी गई, वहां जब दूसरी ईवीएम आने पर उसका माक पोल परीक्षण करने के बिना ही मतदान करवा लिया गया है। इस प्रकार की खामियों को प्रशासन स्वीकार करने के बाद भी कह रहा है कि मतदान निष्पक्ष तरीके से हुआ है। स्ट्राँग रूम की बार बार बिजली चले जाना भी संदेह पैदा करता है।
माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि इन सारे संदेहों को दूर कर, राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को संतुष्ट कर ही मत गणना होने चाहिए। इन खामियों की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी होनी चाहिए।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment