सबलगढ़। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 15वें राज्य सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। प्रतिनिधियों और अतिथियों के स्वागत के लिए पूरे सबलगढ़ नगर को सजाया जा रहा है। दीवार लेखन, पोस्टर और झंडियों और होर्डिंग्स के जरिये सम्मेलन के संदेश को आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है।
लोकजतन को मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर की शाम से ही प्रतिनिधियों का पहुंचना शुरू हो जायेगा। पार्टी का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा।
सम्मेलन की शुरूआत 16 दिसंबर की दोपहर सब्जी मंडी से एक विशाल रैली और संतर नंबर एक में विशाल आमसभा के साथ होगी। पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी आमसभा के मुख्यवक्ता होंगे। पार्टी की पोलिट ब्यूरो सदस्या व पूर्व सांसद सुभाषणी अली और पार्टी राज्य सचिव बादल सरोज भी आमसभा को संबोधित करेंगे।
सम्मेलन में प्रदेश के जिला सम्मेलन द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सेदारी करेंगे। सम्मेलन में प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति की चर्चा कर आने वाले दिनों में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनांदोलन विकसित करने और पार्टी का विस्तार करने संबंधी चर्चा की जायेगी।
सम्मेलन में नई राज्य समिति और नेतृत्व का चुनाव भी किया जायेगा। साथ ही अगले साल अप्रैल माह में हैदराबाद में होने वाली पार्टी कांग्रेस के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव भी किया जायेगा।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment