Sidebar Menu

आवारा जानवरों को संभाले सरकार, 65 पंचायतों में किसानों ने प्रदर्शन कर दिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

क्षेत्र की सभी पंचायतों में आवारा पशुओं की समस्या दिनों दिन गहरी होती जा रही है। आवारा पशुओं द्वारा किसानो की फसलों को चौपट किया जा रहा है।

कैलारस। क्षेत्र की सभी पंचायतों में आवारा पशुओं की समस्या दिनों दिन गहरी होती जा रही है। आवारा पशुओं द्वारा किसानो की फसलों को चौपट किया जा रहा है।  8 दिसम्बर को किसानों द्वारा आवारा पशुओं को प्रतिबंधित कर गौशालाओं में और अन्यत्र भेजने की मांग को लेकर तहसील पर आंदोलन किया गया था।

आंदोलन के बाद स्थानीय प्रशासन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस द्वारा आदेश क्र 795 दिनांक 9/12/2017 जारी कर समस्त पंचायतों के सरपंच सचिवों को आदेशित किया गया कि आवारा पशुओं को ट्रकों में भरकर गौशालाओं में एवं जंगल में छोड़े।अभी तक पंचायत स्तर पर उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित नहीं हुआ है।इसके विरोध में उक्त आदेश का पालन करवाने,इसी तरह का आदेश जिले की अन्य पंचायतों के लिये जारी किये जाने तथा आंदोलन के दौरान 500 किसानों पर लगाये गये मुकदमे को समाप्त करने,दूध की रेट 50 रूपये  प्रति लीटर किये जाने की मांगो को लेकर सैकड़ो किसानों ने सभी 65 पंचायतों में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपें।

इस आंदोलन का नेतृत्व म.प्र. किसान सभा के प्रांतीय महासचिव अशोक तिवारी,माकपा जिला सचिव गयाराम सिंह धाकङ,किसान नेता रामसिंह पटैल,ओमप्रकाश श्रीवास,उदयराज सिंह,सरवन लाल,सियाराम,महेश प्रजापति,सिंचाई अध्यक्ष रामलखन धाकङ,जगन्नाथ सिंह धाकङ,निरंजन शाक्य,डॉ. रामकुमार श्रीवास छात्र नेता राजवीर सिंह धाकङ,गजेन्द्र धाकङ,श्रीकिशुन बघेल,पावन सिंह,भीकम जाटव,नारायण सिंह,रामदयाल नेताजी आदि ने किया। इसके अलावा किसान सभा के जिला महासचिव मुरारीलाल धाकङ के नेतृत्व में भी सबलगढ़ में ज्ञापन दिया गया।
 

Leave a Comment