ग्वालियर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता विद्याराम रजक की शहादत दिवस पर पिन्टो पार्क शिव कॉलोनी में उनकी समाधी स्थल पर संकल्प सभा का आयोजन किया।
26 दिसंबर 1999 को नगर निगम चुनावों में मतदान के दौरान सांमती तत्वों ने विद्याराम रजक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
समाधी स्थल पर हुई सभा को पार्टी की राज्य सचिव मंडल सदस्य नीना शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों ही सरकारों में साम्प्रदायिक ताक ते काबिज है। इन ताकतों का मुकाबला करने के लिए जनता की व्यापक एकता की जरूरत है। इसमें मजदूर किसानों के साथ छात्र, युवा, महिलाए, दलित व अल्पसंख्यकों को संगठित करना होगा।
सभा में माकपा के वरिष्ठ नेता रामविलास गोस्वामी, जिला सचिव अखिलेश यादव, दिनेश सिंह, शैलेष परमार, विशाल रामकर ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर सभा में यह संकल्प लिया गया कि शोषित पीडि़त जनता के प्रति शहीद विद्याराम रजक के सर्मपण को याद करते हुए जनसंघर्षो को तेज किया जाएगा।
संकल्प सभा की अध्यक्षता किसान नेता रामविलास रजक एवं मुरार पार्टी इकाई के सचिव रामकिशन सिंह कुशवाह ने की। सभा में सुंदर सिंह बाथम एवं उनकी मंडली के द्वारा जनगीत प्रस्तुत किये गये। इसके साथ साथ अंधविष्वासों के खिलाफ जागृति फैलाने के उदेष्य से श्री आर डी चौपड़ा ने जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने जुलूस निकाला जो मुख्य मार्गों से होता हुआ समाधी स्थल पर पहुंचा जहां शहीद विद्याराम रजक को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा का संचालन मूलचरण पाल ने किया।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment