Sidebar Menu

एनटीपीसी में जारी है किसान मजदूरों का धरना

एनटीपीसी कारखाने के गेट नंबर 2 पर किसान, मजदूरों का धरना जारी है। किसानों व मजदूर यहां विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना कर रहे है।

गाडरवारा। एनटीपीसी कारखाने के गेट नंबर 2 पर किसान, मजदूरों का धरना जारी है। किसानों व मजदूर यहां विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना कर रहे है।

किसानों का कहना है कि जो जमीन अभी तक एनटीपीसी ने अधिग्रहण नहीं की है उसे भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की धारा 24/2 के तहत वापस दी जाए। जिन किसानों की जमीन एनटीपीसी ने ली है उनके परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। इसी प्रकार मजदूरों को मजदूरी का भुगतान समय पर न होना, कम मजदूरी देना जैसी मांगे शामिल है।

पांच दिन से जारी धरने में मध्यप्रदेश किसान सभा के उपाध्यक्ष रामनारायण कुररिया धरने में किसान सभा की ओर से समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने धरने में शामिल लोगों को भरोसा दिलाया कि किसान सभा उनके आंदोलन के साथ है। इसके साथ कांग्रेस व आप पार्टी के नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन किया। माकपा की ओर से जिला सचिव देवेन्द्र वर्मा, करनसिंह अहिरवार ने भी आंदोलनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त की है।

Leave a Comment