अमरपाटन। मध्य प्रदेश किसान सभा के नेतृत्व में अमरपाटन तहसील के ग्राम पगरा में बिजली की समस्या को लेकर किसान सभा के राज्य सचिव के के शुक्ला के नेतृत्व में बिजली विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री सुभाष नागेश्वर और स्थानीय कनिष्ठ यंत्री की मौजूदगी में पूरे स्टाफ के साथ बिजली विभाग कार्यालय पर कैंप लगाया गया । कैंप में दलित शोषित मुक्ति मंच के कार्यकर्ता भी उपस्थिति रहे।
ग्राम पगरा में 4 महीने से ट्रांसफार्मर जला हुआ था जिससे ग्राम पगरा में किसानों को मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पीने के पानी किसानों की फसल नष्ट हो गई थी कैंप के दौरान जले हुए ट्रांसफार्मर की आबादी का बिजली का बिल घटाते हुए शेष बिल किसानों का जमा कराकर ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश किसान सभा के कई नेता मौजूद रहे जिस में मुख्य रुप से किसान सभा के जिला कोषाध्यक्ष शिवराम सिंह, कमला सिंह, रामा प्रसाद पटेल व सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार पांडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की इस कार्यक्रम में झरिया ग्राम के त्रिवेणी पाठक किसान सभा के नेता रामनरेश सिंह जी, शिवधारी सिंह, मोतीलाल सिंह, युवा नेता राजकुमार पटेल, शिव शंकर कोल मौजूद रहे।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment