Sidebar Menu

माईन्स मजदूरों ने काम बंद हडताल कर रोकी ठेकेदारी

ठेकेदारी चालू करने के विरोध में खनिज मजदूर एकता यूनियन के आह्वान पर मजदूरों ने 19 दिसम्बर 2017 को काम बंद हडताल कर माईन्स एरिया में रैली निकाल कर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

बालाघाट। जिले के वारा सिवनी तहसील स्थित रमरमा के ए.पी. त्रिवेदी सन्स के मेंगनीज माईन्स में अंडर ग्राऊंड में ठेकेदारी चालू करने के विरोध में खनिज मजदूर एकता यूनियन के आह्वान पर मजदूरों ने 19 दिसम्बर 2017 को काम बंद हडताल कर माईन्स एरिया में रैली निकाल कर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। हडताल से माईन्स का काम पूर्ण रूप से बंद हो गया।


उल्लेखनीय है कि इस माईन्स में ठेकेदारी लागू करने के लिये प्रबंधन की ओर से लगातार कोशिशें जारी है। हर बार मजदूर संगठित होकर इसे विफल करते रहे है। इसी के साथ यूनियन द्वारा लगातार हस्तक्षेप और कार्यवाहीयों के चलते बडे पैमाने पर मजदूरों का भविष्य निधि काटे जाने एवं स्थायी कराये जाने की सफलता भी मिली है। हडताल के दूसरे दिन प्रबंधन द्वारा ठेकेदार को बंद किये जाने के बाद हडताल को स्थ्गित किया गया। 

यूनियन का कहना है कि प्रबंधन अंडरग्राऊंट में जब कभी भी ठेकेदारी को लागू करने का प्रयास करेगा, यूनियन तत्काल काम का बहिष्कार कर हड़ताल करेगी। हडताल एवं प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के महामंत्री संतोष मंडलवार, राजू बरले, सुरेश चौहान, प्रमराज बरकडे, दुर्गा बाई आदि ने किया।

Leave a Comment