रतलाम। क्षेत्र के आदिवासियों की समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश आदिवासी एकता महासभा व मध्यप्रदेश किसान सभा द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि आदिवासियों की समस्याओं का निराकरण 15 दिन के भीतर नहीं होता तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट पर हुआ सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश किसान सभा के राज्य अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन व शासन से लंबे समय से आदिवासियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की जा रही है लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासन व शासन संवेदनहीन हो गए है। इसलिए बड़े आंदोलन की जरूरत है।
उन्होंने महाराष्ट्र के कोरेगांव में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें आरएसएस के हिन्दुत्ववादी एजेंडे को लागू कर रही है। यही कारण है कि देश के भाजपा शासित राज्यों में एक के बाद एक दलितों पर हमले हो रहे है।
उन्होंने कहा कि पशुओं की क्रय-बिक्रय के कारण आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई है जो किसानों की फसलें खराब कर रहे है जिससे किसान आक्रोशित है।
बिजली नीति के मामले में सरकार की आलोचना करते हुए किसान नेता ने कहा कि सरकार, सार्वजनिक बिजली इकाईयों को बंद कर निजी कंपनियों से बिजली खरीद रही है। प्रदेश भर में धारा 144 लगा रखी है जो अलोकतांत्रिक है। सभा को किसान नेता नबीनूर अंसारी सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment