Sidebar Menu

तहसील के सामने किया चका जाम फूंका राज्यमंत्री का पुतला

आद्यौगिक नगरी मालनपुर के ग्राम हरीराम पुरा में स्थिति अद्योग विभाग की जमीन पर बनी वर्षों पुरानी 22 परिवारों की झुग्गी झोपड़ी प्रशासन द्वारा तोड़ दी गई।

गोहद। आद्यौगिक नगरी मालनपुर के ग्राम हरीराम पुरा में स्थिति अद्योग विभाग की जमीन पर बनी वर्षों पुरानी 22 परिवारों की झुग्गी झोपड़ी प्रशासन द्वारा तोड़ दी गई। जिसके बाद एक सप्ताह से  बेघर हुए लोग आंदोलन कर रहे है। ठंड से परेशान लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

बुधवार को नागरिकों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और मध्यप्रदेश किसान सभा के बैनर तले चका जमा कर राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य का पुतला फूंका। बेघर हुए लोगों की मांग है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाए। इसके साथ उनके बीपीएल व मजदूरी कार्ड बनाए जाए। भीषण ठंड में सडक़ पर रात गुजार रहे बेघर हुए लोगों के लिए प्रशासन की संवेदनहीनता चरम पर है। न तो इन गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है और न ही अलाव जलाये गए।

किसान सभा के नेता प्रेमनारायण माहोर ने बताया कि नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि वह समस्या के समाधान के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेगी इसलिए चका जमा हटा लिया गया है लेकिन यदि समस्या का निराकरण नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में आंदोलन नये रुपों के साथ सामने आएगा। इस बीच धरना प्रदर्शन जारी है।

Leave a Comment