Sidebar Menu

लाठी गोली के दम पर किसान आंदोलन खत्म नहीं होंगे-किसान सभा

किसानों ने लगभग 50 किमी की दूर तय कर जिला मुख्यालय पहुंच कर कलेक्टे्रट पर प्रदर्शन किया।


नरसिंहपुरजिले की गाडरवारा तहसील में लगाए गए एनटीपीसी कारखाने के लिए किसानों की जमीन ली गई थी तब यह कहा गया था कि मुआवजे के अलावा प्रत्येक किसान परिवार जिनकी जमीन ली जा रही है उनके परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। लेकिन चार साल हो गए किसी को भी नौकरी नहीं मिली। इस बात का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने धारा 151 के तहत जेल भेज दिया। इस बात से नाराज अन्य किसान व उनके परिजनों ने लगभग 50 किमी की दूर तय कर जिला मुख्यालय पहुंच कर कलेक्टे्रट पर प्रदर्शन किया।

सोमवार की आधी रात को कलेक्टर अभय कुमार वर्मा व एसपी मोनिका शुक्ला की मौजूदी में किसानों, महिलाओं व बच्चों पर पुलिस ने लाठिया भांजी। जिसमें कई महिलाए घायल हो गई। जिनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस आंदोलन में किसानों का साथ दे रही मध्यप्रदेश किसान सभा ने इस लाठी चार्ज की तीखी निंदा की है। आंदोलन में शामिल किसान सभा के उपाध्यक्ष रामनारायण कुररिया ने कहा कि प्रशासन किसानों को जेल का डर दिखाकर आंदोलन को खत्म करवाना चाहता है। यही कारण है कि उसने किसानों को जेल भेज दिया और आधी रात को महिलाओं सहित अन्य किसानों पर लाठियां भांजी गई। उन्होंने कहा कि सरकार लाठी गोली के दम पर किसान आंदोलन को खत्म नहीं कर पायेगी।


आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे माकपा राज्य सचिव
माकपा ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से पहले ही कहा था कि किसानों की मांगे जायज है उन पर शीघ्र फैसला होना चाहिए। लेकिन सरकार समस्याओं के निराकरण करने की बजाय आंदोलन को ही कुचलने में अधिक भरोसा करती है। महिलाओं व बच्चियों पर आधी रात को हुई लाठीचार्ज के बाद आंदोलनकारियों के समर्थन करने माकपा राज्य सचिव जसविंदर सिंह नरसिंहपुर पहुंच गए है। उन्होंने एक बार फिर सरकार को चेताया है कि वह किसानों की मांगों को शीघ्र पूरा करे।

 

Leave a Comment