Sidebar Menu

शासकीय कर्मचारी का दर्जा और न्यूनतम वेतन की मांग आशा-सहयोगियों की हड़ताल रही असरदार

शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने, तब तक 18 हजार रुपये न्यूनतम वेतन देने एवं राज्य शासन की ओर से अतिरिक्ति वेतन की की मांग को लेकर आशा-ऊषा-आशा सहयोगी एकता यूनियन (सीटू) के आह्वान पर प्रदेश भर में काम बंद हडताल कर जोरदार प्रदर्शन किया।


भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 80 हजार के करीब आशा-ऊषा-आशा सहयोगी को शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने, तब तक 18 हजार रुपये न्यूनतम वेतन देने एवं राज्य शासन की ओर से अतिरिक्ति वेतन की की मांग को लेकर आशा-ऊषा-आशा सहयोगी एकता यूनियन (सीटू) के आह्वान पर प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक जिलों में आशाओं ने काम बंद हडताल कर जोरदार प्रदर्शन किया।


प्रदेश के सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद, इंदौर, नीमच, रतलाम, मंदसौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडौरी, कटनी, रीवा, ग्वालियर, गुना, अशोक नगर, भोपाल सहित अन्य जिलो में हडताल कर आशाओं ने रैली निकाली और कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नाम ज्ञापन सौंपे।


इस दौरान सीटू प्रदेश अध्यक्ष महासचिव प्रमोद प्रधान रीवा में, आशा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ए.टी. पदमनाभन होशंगाबाद, महासचिव कमलेश शर्मा ग्वालियर, कोषाध्यक्ष अन्नपूर्णा सेन एवं सीटू प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या खंगार जबलपुर, सीटू राज्य सचिव शैलेन्द्र सिंह ठाकुर नीमच, राज्य समिति सदस्य कैलाश लिम्बोदिया इंदौर, बलवंत डांगे और दृगचंद प्रजापति रायसेन पीएन वर्मा भोपाल में तथा अन्य नेताओं ने दूसरे जिलो में प्रदर्शन का नेतृत्व किया। सभी स्थानों पर बडे पैमाने पर आशा कर्मियों ने हड़ताली सभाओं सम्बोधित करते प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री द्वारा आशाओं की उपेक्षा पर आक्रोश जताते हुए आशाओं के लिये न्यूनतम वेतन की व्यवस्था किये जाने तक आंदोलन को जारी रखने और आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया।


होशंगाबाद में आशा कार्यकर्ताए सम्मानित
होशंगाबाद में हड़ताल के एक दिन पहले कुछ कार्यकर्ताए मुख्यमंत्री के जिले में आगमन के दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपने जा रही थी। लेकिन पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। संगठन के नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि मुख्यमंत्री को अब ज्ञापन से भी डर लगने लगा है। दूसरे दिन हड़ताल के दौरान इन कार्यकर्ताओं को मंच पर संगठन के नेताओं ने सम्मानित किया। 

Leave a Comment