भोपाल। देश में लगातार हो रही बच्चियों के साथ बलात्कार/सामुहिक बलात्कार की घटनाओं के विरोध में शहर के बोर्ड आफिस, डा.बी आर अम्बेडकर चौराहे पर कई जन संगठनों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें उन्नाव से लेकर कठुआ, अमेठी से लेकर रोहतक तक बेटियों के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ नारे लिखे हुए थे। कई स्वयंसेवी संस्थाए भी इस प्रदर्शन में शामिल थी।
प्रदर्शन में जिस तरह से लोगों ने भाग लिया और एकजुटता व्यक्त कर रहे थे उससे लग रहा था कि इस प्रकार के मुद्दों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। अंत में कैंडल मार्च निकालकर डा.बी आर अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने लोगों ने मोमबत्ती जलाकर इन घटनाओं में मारी गई बच्चियों को श्रद्धांजलि दी।
शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों को बार बार पुलिस वाले आकर सडक़ पर न उतरने की नसीयत देते दिखे लेेकिन कुछ ही मिनटों बाद इसी चौराहे से एक जुलूस निकला जिसने शहर के यातायात को चार घंटे बाधित किया। इस पर किसी पुलिस अधिकारी को कोई दिक्कत नहीं हुई।
ऐसा लग रहा था कि बच्चियों के लिए न्याय मांगना पुलिस अधिकारियों के लिए भी नागवार लग रहा है।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment