Sidebar Menu

मोजरबेयर के दमन सहित अन्य समस्याओं को लेकर माकपा ने तहसील कार्यालय पर डाला डेरा किया घेराव

मोजरबेयर के दमन और शोषण के खिलाफ, अमरकंटक नदी के होते हुए पानी का गहरा संकट, रोजगार गारंटी कानून के तहत लंबित पड़ी मजदूरी, पंचायत से लेकर कलेक्ट्रेट तक व्याप्त भ्रष्टाचार, सरकारी अस्पताल और स्कूल को बदहाली तक ले जाकर निजी हाथों में सौपने की साजिश के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर जैतहरी तहसील कार्यालय पर दो दिवसीय डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन किया गया।


अनूपपुर। मोजरबेयर के दमन और शोषण के खिलाफ, अमरकंटक नदी के होते हुए पानी का गहरा संकट, रोजगार गारंटी कानून के तहत लंबित पड़ी मजदूरी, पंचायत से लेकर कलेक्ट्रेट तक व्याप्त भ्रष्टाचार, सरकारी अस्पताल और स्कूल को बदहाली तक ले जाकर निजी हाथों में सौपने की साजिश के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर जैतहरी तहसील कार्यालय पर दो दिवसीय  डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन किया गया। 

इस मौके पर माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य रामनारायण कुरारिया और नीना शर्मा मुख्य रूप से शामिल थे।  इस अवसर पर हुई सभा को राज्य के नेतृत्वकारी साथियों ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा की वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों का नकारात्मक असर किसान, मजदूर,गरीब, और छोटे व्यापारी पर पड़ रहा है और नीरव मोदी और मेहुल चौकसे जैसे सैकड़ों बड़े व्यापारी मजे में हैं।


अनाप-सनाप बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं जबकि लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। किसानो को बाजिव मूल्य नहीं, अनूपपुर सहित पूरे प्रदेश में किसानो और गरीबों का विस्थापन बिना उचित व्यवस्थाओं के किया जा रहा है, मोजरवेयर कंपनी ने मजदूरों के साथ किये गए ऐग्रीमेंट को आज तक पूरा नहीं किया, नर्मदा नदी के होते हुए खेत सूखे पड़े हैं, पीने के पानी का भी संकट है।

भाजपा के म प्र  में 15 साल और केंद्र में 4 के राज में जनता को लूट के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ। बल्कि हर तबके पर जुल्म किये गए हैं, किसानो पर गोली, दलितों महिलाओं पर हिंसा, रेत माफिया के ईमानदार पुलिसकर्मियों व पत्रकारों पर अटेक किये गए, एक तरफ शोषण दूसरी तरफ नए नए नियमो के जरिये जनता के विरोध करने के अधिकार पर प्रतिबंध लगा दिए गए है।


वक्ताओं ने लोगों से कहा कि आगामी 23 तारीख को इन नीतियों के खिलाफ भोपाल में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की। सभा को जिला सचिव रज्जन राठौर, जुगल राठौर, भगवानदास राठौर, जनपद उपाध्यक्ष जैतहरी,  रामसिंह कुस्राम, संयुक्त ठेकेदार मजदूर यूनियन के सहस्राम, महेश  राठौर, मोतीलाल रजक, गणेश राठौर, रामशरण राठौर, रमेश राठौर ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीकम सिंह ने की। सभा का संचालन तहसील सचिव  लल्लन राठौर ने किया। दूसरे दिन रैली निकाल कर एक ज्ञापन भी सौंपा।

 

Leave a Comment