Sidebar Menu

24 जुलाई से 7 अगस्त तक होंगे : 17वें शैलेन्द्र शैली स्मृति व्याख्यान

भोपाल। लोकजतन के संस्थापक संपादक, प्रखर वामपंथी नेता, कवि-लेखक, चित्रकार और अपनी मिसाल आप बेमिसाल वक्ता शैलेन्द्र शैली (24 जुलाई 1957-07 अगस्त 2001) की स्मृति में हर वर्ष प्रदेश भर में आयोजित किए जाने वाले व्याख्यान इस वर्ष भी 24 जुलाई से 7 अगस्त...

भोपाल। लोकजतन के संस्थापक संपादक, प्रखर वामपंथी नेता, कवि-लेखक, चित्रकार और अपनी मिसाल आप बेमिसाल वक्ता शैलेन्द्र शैली (24 जुलाई 1957-07 अगस्त 2001) की स्मृति में हर वर्ष प्रदेश भर में आयोजित किए जाने वाले व्याख्यान इस वर्ष भी 24 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होंगे। इन व्याख्यानों का आयोजन विभिन्न जिलों में  शैलेन्द्र शैली स्मृति व्याख्यान समारोह/आयोजन समितियों के द्वारा किया जाता है।

इस वर्ष के व्याख्यानों में अब तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अगस्त को ग्वालियर में प्रो.राव साहब कस्बे, 7 अगस्त को भोपाल में मुश्ताक अली, प्रो.प्रभात पटनायक, 29 जुलाई को जबलपुर में प्रकाश कारात, 3 अगस्त को रीवा में सुभाषिणी अली के रहने की स्वीकृति मिल चुकी है।

जसविंदर सिंह 22 जुलाई सबलगढ़ तथा मुरैना, 30 जुलाई को भिण्ड तथा गोहद, 4 अगस्त को सीहोर तथा इंदौर, 5 अगस्त रतलाम में रहेंगे। शेष स्थानों के लिए वक्ताओं व तिथियों का निर्धारण किया जा रहा है।

Leave a Comment