Sidebar Menu

किसने छीनी थी बड़वानी में आंखों को रोशनी? - माकपा

अव्यवस्था, गंदगी और नकली दवाओं के कारण पांच दर्जन से ज्यादा लोगों की आंख की रोशनी चली गई थी।

भोपाल। प्रदेश सरकार ने सारे अपराधियों को मुक्त करने का निर्णय कर लिया है। इसीलिए बड़वानी में आंखफोड़ कांड के सभी आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 2 वर्ष पूर्व बड़वानी में आंखों के आपरेशन के कैंप के दौरान अव्यवस्था, गंदगी और नकली दवाओं के कारण पांच दर्जन से ज्यादा लोगों की आंख की रोशनी चली गई थी। तब राज्य सरकार ने कुछ डॉक्टरों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिये थे। अब जांच आयोग ने इस कांड में सारे आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया है। 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह के अनुसार यह जांच रिपोर्ट हास्यास्पद है, इसमें पांच दर्जन लोगों के जीवन में अंधेरा लाने वाले हादसे के लिए किसी को दोषी ही नहीं ठहराया गया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का मानना है कि इस हादसे के लिए शिवराज सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। यही बजह है कि उसने अपने को बचाने के लिए अपराधियों को भी बचाया है। 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अनुसार बड़वानी आंखफोड कांड ही नहीं, मंदसौर गोली कांड और भोपाल जेल के विचाराधीन कैदियों सहित हर मामले की जांच रिपोर्ट में सिर्फ सरकार की कहानी पर मुहर लगाई गई है। 

जसविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से पूछा है कि यदि कोई दोषी नहीं है, तो सरकार को यह भी बताना होगा कि पांच दर्जन लोगों की रोशनी छिन जाने के लिए कौन जिम्मेदार है?

फोटो - गूगल

Leave a Comment