Sidebar Menu

घरेलू उद्योग धंधों में लगी महिलाओं को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में शामिल करो

देशभर में लाखों मजदूर घरेलू उद्योग धंधों में लगे हुए हैं । नोटबंदी और जी.एस.टी. से इनकी मजदूरी पर भारी विपरीत प्रभाव पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पारित एक प्रस्ताव के तहत इन मजदूरों को मान्यता दी गई है।


जबलपुर | देशभर में लाखों मजदूर घरेलू उद्योग धंधों में लगे हुए हैं । नोटबंदी और जी.एस.टी. से इनकी मजदूरी पर भारी विपरीत प्रभाव पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पारित एक प्रस्ताव के तहत इन मजदूरों को मान्यता दी गई है। लेकिन भारत सरकार इनके हित में कोई भी काम नहीं कर रही है। इन मजदूरों में 90 प्रतिशत महिलाएं हैं जिनकी हालत बदतर है। जनवादी महिला समिति द्वारा देशभर में उन महिलाओं को संगठित कर इनकी आवाज को उठाया जा रहा है।

उक्त बातों को जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय नेत्री सेहबा फारूकी ने रविवार 19 नवम्बर 2017 को जबलपुर के ’माखनलाल चतुर्वेदी भवन’ में आयोजित घरेलू ’घरेलू उद्योग कामगार महिलाओं के सम्मेलन ’ में अपने मुख्य वकतव्य में कही।

जबलपुर के रांझी ,आधारताल ,लालमाटी ,गोसलपुर ,अहमदनगर , नया मोहल्ला ,कैंट आदि इलाकों से आई लगभग दो सौ कामगार महिलाओं के सम्मेलन का उद्घाटन जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष नीना शर्मा ने किया। उन्होंने इस तरह के सम्मेलन हर प्रमुख शहरों में करने के बाद मार्च 2018 में भोपाल में घरेलू उद्योग कामगार महिलाओं का एक प्रदर्शन करने की घोषणा की।सम्मेलन में आई कामगार महिलाओं ने भी अपनी समस्यायें रखीं। सितारा टोंकने , थोक में सिलाई करने ,प्लास्टिक के फूल बनाने ,रूई की बत्ती बनाने ,मिठाई के डिब्बे बनाने , मेहंदी के कोन बनाने , आदि लगभग पचास तरह के काम करने वाली महिलाओं ने कम मजदूरी ,स्वास्थ्य , बच्चों की शिक्षा आदि संबंधी परेशानियों की चर्चा की।

करौंदी की रूई की बत्ती बनाने वाली ज्योति राजनेगी , लालमाटी की पापड़ बनाने वाली रजनी प्रजापति , बल्ब के झालर बनाने वाली साहिबा , रबर बैंड बनाने वाली सरस्वती यादव , अहमदनगर की थोक में लोअर सिलने वाली सलमा , नया मोहल्ला में मिठाई के डिब्बे बनाने वाली शहजादी आदि ने सम्मेलन में अपने विचार रखे।

जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष विद्या खंगार ने महिलाओं को एकजुट होने का आव्हान किया।

सम्मेलन के पूर्व शहर के करीब 300 महिलाओं के मध्य किये गये सर्वे की रिपोर्ट जनवादी महिला समिति की जिला समिति की सदस्य कमर जबीं ने रखी।

इस सम्मेलन की अध्यक्षता जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव शैला शुक्ला ,जिला अध्यक्ष अन्नपूर्णा सेन ,कमर जबीं ने की।
संचालन जिला सचिव शशिप्रभा यादव ने की

Leave a Comment