Sidebar Menu

पेट्रोल डीजल व रसोई गैस में वृद्धि के खिलाफ माकपा ने फूंका मोदी सरकार का पुतला

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ग्वालियर जिला इकाई ने पेट्रोलियम पदार्थों व रसोई गैस में केन्द्र सरकार द्वारा की गई वृद्धि के विरोध में शहर में जुलूस निकालकर पुतला फूंका।


ग्वालियर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ग्वालियर जिला इकाई ने पेट्रोलियम पदार्थों व रसोई गैस में केन्द्र सरकार द्वारा की गई वृद्धि के विरोध में शहर में जुलूस निकालकर पुतला फूंका।

माकपा कार्यकर्ता नई सडक़ स्थित कार्यालय से जुलूस के रुप में महाराजा बाडे पहुंच जहां लोगों को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जनता से बेजा टैक्स बसूल रही है। कच्चे तेल के दाम काफी कम होने के बाद भी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ा रही है। इससे पेट्रोलियम कंपनिया खासकर अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाया जा रहा है। इसी प्रकार रसोई गैस की कीमत में इजाफा कर गरीबों का चूल्हा बंद करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दस सितम्बर को वामदलों का भारत बंद ऐसे ही मुद्दों पर है। उन्होंने लोगों से महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध कर भारत बंद को सफल बनाने का आग्रह किया।

इस मौके पर रामबाबू जाटव, श्याम यादव, प्रीति सिंह, रामकिशन कुशवाह, श्रीकृष्ण बघेल, भगवानदस सैनी, आकांक्षा धाकड़, शैलेष परमार, कमलेश शर्मा, जगदीश मौर्य, नवल सिंह कुशवाह, शमीम खान, आरडी चौपड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

 

Leave a Comment