भोपाल। राजगढ़ के खुजनेर कस्बे के मामूली विवाद को जिस तरह भाजपा और संघ परिवार ने साम्प्रदायिक रंग दिया है, यह प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए चिंता का विषय है। दुर्भाग्य से प्रशासन भी साम्प्रदायिक तत्वों के हाथों का खिलौना बन कर भाजपा के इशारे पर ही काम कर रहा है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि जब पुलिस ने स्वीकार कर लिया है कि दो युवक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए विवाद से उलझ गए थे, तो प्रयास उस विवाद को सुलझाने का होना चाहिए था। मगर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दौरा कर जिस प्रकार एक समुदाय का पक्ष लिया है, इस प्रकार के पूर्वाग्रह साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण कर प्रदेश में शांति, सदभाव और सौहार्द को पलीता लगाने का काम करते हैं।
माकपा नेता ने कहा है कि जब कई गांवों में समुदाय विशेष के लोगों को काम करने या सब्जी इत्यादि बेचने न आने फतवे जारी किए जा रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेता एक समुदाय का पक्ष ले रहे हैं, तब पुलिस और प्रशासन ने सक्रिय और निष्पक्ष हस्तक्षेप की उम्मीद की जाती हैं। मगर इनका रुख पक्षपाती है। जब एक ही विवाद में दोनो पक्षों पर एक सामान केस दर्ज करने की बजाय एक पर सामान्य मारपीट और झगड़ा करने और दूसरे पर देशद्रोह के संगीन मुकदमें लगाये जा रहे हों, तो पुलिस और प्रशासन की निष्पक्षता संदेह के घेरे में आना लाजिमी है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण विधान सभा चुनावों में परास्त होने के बाद भाजपा और संघ परिवार साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के सहारे अपने राजनीजितक एजेंडे को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए राजगढ़ के खुजनेर कस्बे के मामूली विवाद को साम्प्रदायिक रंग दिया जा रहा है और भोपाल के बूचडख़ाना विवाद को गर्माया जा रहा है।
माकपा राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने राज्य सरकार से तुरन्त हस्तक्षेप कर विवाद को निबटाने, निर्दोष युवकों को रिहा करने और मुकदमें वापस लेने की मांग की है। माकपा ने सभी धर्मनिरपेक्ष और शांति और सदभाव की पक्षधर शक्तियों से एकजुट होकर भाजपा की साम्प्रदायिक और खूनी राजनीति को नाकाम करने की अपील की है।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment