भोपाल। शिवपुरी जिले के दो मासूम बच्चों की लाठियों से पीट पीट कर की गई हत्या सामंती सोच का वीभत्स उदाहरण है। इसकी पुर्नावृत्ति रोकने के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाने की जरूरत है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा कि हत्यारों के राजनीतिक संबंधों को भी तलाशा जाना जरूरी है, आखिर वो कौन सी मानसिकता है जो मासूम बच्चों की पीट पीट कर हत्या कर देने और इस अमानवीय घटना की वीडियो बनाने के लिए हत्यारों को उकसाती है।
माकपा ने कहा है कि इस घटना से एक बार फिर साबित हुआ है कि जन कल्याण की योजनायें भी मनुवादी मानसिकता का शिकार होती हैं। स्वच्छता अभियान के तहत जब सबसे पहले उक्त दलित परिवार के घर शौचालय बनना चाहिए था, तब वही परिवार इससे वंचित रहता है। उल्लेखनीय है कि गांव का सरपंच हत्यारों के परिवार से है।
माकपा ने पुलिस के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि इस घटना के अंधविश्वास वाले पहलू की जांच के बहाने हत्यारों की सामंती मानसिकता और उनके राजनीतिक सम्बद्धता को भी नजरंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment