भोपाल। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (जमस) भोपाल ने उत्तरप्रदेश के शाहजहांबाद में छात्राओं के साथ पूर्व मंत्री व भाजपा सांसद चिन्मयानंद द्वारा किए गए यौन शोषण मामले में छात्रा की शिकायत के बाद भी गिरफ्तार न किए जाने की निंदा की है।
सोमवार को सुभाष नगर, रेलवे फाटक के पास रैली निकालकर प्रदर्शन किया। संगठन की जिला अध्यक्ष अरूणा जी ने बताया कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार चिन्मयानंद को बचाने में लगी है। वहीं शिकायत करने वाली छात्रा को जेल में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि जिसे जेल में होना चाहिए था वह बाहर है। यही भाजपा सरकार है जो बेटी बचाने की बात तो करती है लेकिन हकीकत में वह बेटियों के अपराधियों को बनाने वालो की मददगार बनकर उन्हें बचाने की कोशिश करती है।
जमस ने चिन्मयानंद की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
इस मौके पर राज्य कोषाध्यक्ष विजया ठाकुर, जिला सचिव खुशबू केवट, सहसचिव सलमा, हरि बाई, कल्पना मिश्रा, मालती कुशवाह, कमला, निशा, अनीता, उजाला, कुसुम, पिंकी, लक्ष्मी, ऊषा, दीपिका, पुष्पा, रिंकी, सरोज आदि महिलाए उपस्थित रहीं ।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment