Sidebar Menu

किसानों को अपने हकों के लिये आगे आना होगा : अमराराम

कैलारस (मुरैना) प्रसिद्ध वामपंथी नेता बहादुर सिंह धाकड़ की स्मृति में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष राजस्थान विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से नवाजे गए पूर्व विधायक अमराराम ने संबोधित करते हुए कहा कि...

कैलारस (मुरैना) प्रसिद्ध वामपंथी नेता बहादुर सिंह धाकड़ की स्मृति में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष राजस्थान विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से नवाजे गए पूर्व विधायक अमराराम ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में सरकार जिन उदार नीतियों को लागू कर रही है उनकी वजह से किसानों की आत्महत्या करनी पड़ रही है। विगत वर्षों में चार लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके है। न किसानों को फसल के बाजिव दाम मिलते हैं ना उनका कर्ज माफ होता है न किसानों की दशा सुधरती है।

 मध्यप्रदेश में लहसुन के दाम मांगने पर किसानों पर गोलियां चलवाई जाती है। राजस्थान में भी किसान अपनी फसल के बाजिव दाम के लिए संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कॉरपोरेट्स के 148000 करोड़  टैक्स छूट देती है दूसरी ओर किसानों को कर्ज माफी का छलावा देकर व 1500000 लाख रुपए पहुंचाने का वादा करके मुकर जाती है। ऐसे में किसानों के सामने संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं है

 केरल ने दिखाया रास्ता : पी कृष्णप्रसाद

आम सभा में बोलते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के वित्त सचिव केरल से पूर्व विधायक पी कृष्ण प्रसाद ने कहा के मोदी सरकार केवल दिवास्वप्न दिखाती है उस पर अमल नहीं करती है केरल में जहां किसानों ने मजदूरों ने अपनी ताकत की दम पर सरकार बनाई है उसने देश के अंदर एक नई उजाले की किरण प्रस्तुत की है चाहे फसल के बाजिव दाम का सवाल हो, भूमि सुधार का मामला हो या श्रमिकों को दिए जाने वाले पारिश्रमिक का मामला हो, शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर हर क्षेत्र में केरल देश में अव्वल है उसने जो रास्ता दिखाया है यही रास्ता है जो किसान और श्रमिक के संघर्ष का रास्ता है। उन्होंने इस क्षेत्र में प्रदेश में किसानों के संघर्षों को संगठित कर आगे आने की अपील की ।

आम सभा को मध्यप्रदेश किसानसभा के अध्यक्ष रामनारायण कुररिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, जिला महासचिव मुरारी लाल धाकड़, युवा नेता महेश प्रजापति, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि नेताओं ने संबोधित किया सभा की अध्यक्षता किसान नेता गयाराम सिंह धाकड़ ने की। यह आम सभा प्रसिद्ध वामपंथी नेता बहादुर सिंह धाकड़ की स्मृति को समर्पित संकल्प सभा थी।

सभा में शामिल सैकड़ों महिला पुरुषों ने जन मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया खासतौर से पट्टे, आवास, शक्कर मिल चालू करने, किसानों को फसल के बाजिव दाम, कर्ज माफी, किसान पेंशन, धारकों को मालिकाना हक, उजाडे गये दुकानदारों को दुकान व पुनर्वास आदि मुद्दे इस संकल्प सभा में उठाए गए।

 इस आम सभा के बाद मध्य प्रदेश किसान सभा की विस्तारित राज समिति बैठक 2 दिन के लिए कैलारस में ही शुरू हो गयी है । इसमें उक्त वरिष्ठ नेताओं के अलावा किसान सभा के अखिल भारतीय संयुक्त सचिव बादल सरोज प्रांतीय उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह सहित सैकड़ों किसान संघर्ष के वरिष्ठ नेता भागीदारी कर रहे हैं ।

Leave a Comment