Sidebar Menu

एसएफआई कैलारस तहसील सम्मलेन सम्पन्न - राघवेन्द्र अध्यक्ष रवि बने महासचिव

कैलारस। स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का तहसील सम्मेलन की शुरूआत  अंकिता शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर की गई। एसएफआई के राज्य समिति सदस्य राजवीर धाकड़ ने  शोक प्रस्ताव रखा। सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.सुभाष शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मुद्दों...

कैलारस। स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का तहसील सम्मेलन की शुरूआत  अंकिता शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर की गई। एसएफआई के राज्य समिति सदस्य राजवीर धाकड़ ने  शोक प्रस्ताव रखा। सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.सुभाष शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मुद्दों को ध्यान में लाने छात्र एकता जरूरी है। कहा कि सरकार शिक्षा का निजीकरण कर आम छात्रों से शिक्षा हासिल करने के अधिकार को छीन लेना चाहती है।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता छात्र नेत्री इंजी. अंकिता शर्मा ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी देश का सम्पूर्ण विकास संभव नहीं है एवं सरकार लगातार शैक्षणिक बजट में कटौती कर रही है और शिक्षा के लिये नये सांशाधनों पर जोर नहीं दे रही है। लगातार शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है जिससे शिक्षा मंहगी हो रही है।

सम्मेलन को शुभकामनायें देते हुए जनवादी महिला समिति की नेत्री रेखा पचौरी ने भी लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिये छात्र एकता को जरूरी बताया।

सम्मेलन में 15 सदस्यीय समिति एवं 8 सदस्यीय पदाधिकारी मण्डल का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें राघवेन्द्र धाकड़ अध्यक्ष,रवि धाकड़ महासचिव,अमित सेमई, दीपक सिंगर, छाया श्रीवास को उपाध्यक्ष नीतेश गढ़ीपुरा, जीतेन्द्र धाकड़, नरेश जाटव को सहायक सचिव, अमित चनोटी,अनूप धाकड़, रामअवतार बघेल, रेनू प्रजापति, राजेन्द्र गढ़ीपुरा, संदीप धाकड़ को सदस्य चुना गया।

सम्मेलन का समापन करते हुये पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उमा सारस्वत ने कहा कि वर्तमान में लोकतांत्रिक प्रणाली को खत्म किया जा रहा है एवं जातीयता व धर्मांधता के नाम पर देश को बर्बाद किया जा रहा है और सभी सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है जिससे गरीबों पर शिक्षा का संकट बढ़ गया है। सम्मेलन में आभार प्रदर्शन नवनिर्वाचित अध्यक्ष साथी राघवेन्द्र धाकड़ एवं संचालन राजवीर धाकड़ ने किया।

Leave a Comment