Sidebar Menu

अब ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विद्या पढ़ाएगी शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग इसी वर्ष से ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विद्या पर एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करेगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग इसी वर्ष से ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विद्या पर एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करेगा। यह ऐसी विद्या है, जिससे जलवायु-परिवर्तन तक प्रभावित होती है। यह घोषणा राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने यहां दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष कार्यशाला को संबोधित करते हुए की। 


राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में आयोजित कार्यशाला में देशभर से आए ज्योतिषाचार्यो की मौजूदगी में शाह ने कहा, "ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा भारत की प्राचीन संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इनके संरक्षण और विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा ठोस कार्यवाही की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग इसी वर्ष से ज्योतिष, वास्तु और पुरोहित विधा पर एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करेगा।"


स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा, "आधुनिकता से भारत की प्राचीन संस्कृति प्रभावित हो रही है। मानव जीवन, सामाजिक घटनाक्रम और जलवायु परिवर्तन को ज्योतिष विद्या प्रभावित करती है। इन परिवर्तनों को समझने के लिए अच्छे ज्योतिषाचार्यो की आवश्यकता होती है।" शाह ने कहा, "ज्योतिष शास्त्र की वैज्ञानिकता और वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कार्यशाला होगी। इन कार्यशालाओं में समाज के सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा।"


स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के प्रदेश अध्यक्ष अजय तिवारी और महासचिव कुलदीप पिप्पल ने सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा है कि जब समाज को आगे ले जाने के लिए वैज्ञानिक शिक्षा और दृष्टि की जरूरत है तब प्रदेश सरकार अंध विश्वासों को बढ़ावा देकर समाज को पीछे धकेलने की कोशिश कर रही है। नेताद्य ने सरकार से मांग की है कि वो इस नौटंकी की बजाय प्रदेश में सार्वजनिक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करे। 

Leave a Comment