Sidebar Menu

छात्रावास में अनिमितताओं को लेकर छात्रों ने जताया आक्रोश

शासकीय प्रावीण्य उन्नयन छात्रावास भोपाल में पढऩे वाले छात्रों ने छात्रावास में व्याप्त अनिमितताओं को लेकर सोमवार को छात्रावास से दूरदर्शन केन्द्र होते हुए छात्रावास के गेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।


रैली निकालकर किया प्रदर्शन
भोपाल। शासकीय प्रावीण्य उन्नयन छात्रावास भोपाल में पढऩे वाले छात्रों ने छात्रावास में व्याप्त अनिमितताओं को लेकर सोमवार को छात्रावास से दूरदर्शन केन्द्र होते हुए छात्रावास के गेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि छात्रावास की समस्याओं के बारे में कई बार कहा जा चुका है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता।

स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य अध्यक्ष अजय तिवारी, महासचिव कुलदीप पिप्पल, जिला सचिव दीपक पासवान ने छात्रों की मांगों का समर्थन किया साथ ही इस प्रदर्शन में सहभागिता निभाई। छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार छात्रों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करे। मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि एसएफआई उनके संघर्षों के साथ है।


नहीं मिल रही कोचिंग फीस
छात्रों ने बताया कि कोचिंग फीस पिछले छह माह से नहीं मिली है। मेस में बहुत ही खराब खाना दिया जाता है। पॉकेट मनी 3000 रुपए भी नहीं मिल रहे। प्री मैट्रिक हॉस्टल में आर ओ नहीं है, खाना भी छात्रों को स्वयं लेना होता है। छात्रावास में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है।


छात्रों का कहना है कि यदि शासन प्रशासन हमारी मांगों को नहीं सुनता तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

 

Leave a Comment