बैकुंठपुर। कोयला श्रमिक संघ सीटू का 18वां सम्मेलन बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा कालरी में 28-29 अक्टूबर को महेश श्रीवास्तव अध्यक्ष के द्वारा झंडा रोहण के बाद अखिल भारतीय सीटू के महासचिव व सांसद तपनसेन के उदघाटन भाषण से विधिवत शुरु हुआ।
सम्मेलन को ऑल इंडिया कोल फेडरेशन के महासचिव डी डी रामानंदन,उप महासचिव जी के श्रीवास्तव के साथ मप्र सीटू के महासचिव प्रमोद प्रधान अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी के अलावा छग सीटू के महासचिव ए के लाल ने भी संबोधित किया ।
केएसएस के 18 वें सम्मेलन में उपास्थित कुल 322 प्रतिनिथियों में से 40 प्रतिनिधियों ने महासचिव जे एस सोढी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की बहस मे भाग लिया। महासचिव के द्वारा जवाव दिये जाने के बाद सर्वसम्मति से रिपोर्ट व आय व्यय को सम्मेलन ने पास कर दिया।
सम्मेलन के अंतिम सत्र में निर्वाचन सम्पन्न हुआ। प्रमुख पदाधाकारियों में अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, महासचिव जे एस सोडी चुने गये। ललन सोनी को कार्यवाहक अध्यक्ष चुने गये। उप महासचिव के पद पर ए के पटेल, जनकदास कुलदीप व रामकुमार के अलावा इन्द्रदेव चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
© 2017 - ictsoft.in
Leave a Comment