Sidebar Menu

आवास पशुओं से फसल बचाने लामबंद हुए किसान

दी चेतावनी सौंपा ज्ञापन मुरैना। कैलारस क्षेत्र के 20 गांव के किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर निरारा नर्सरी पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन के बाद सैकडों किसानों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने प्रशासन...

दी चेतावनी सौंपा ज्ञापन
 मुरैनाकैलारस क्षेत्र के 20 गांव के किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर निरारा नर्सरी पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन के बाद सैकडों किसानों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आवारा पशुओं को की व्यवस्था नहीं की गई। तो आने वाले  8 दिसम्बर को किसान आवारा पशुओं के साथ तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

किसानों ने कहा कि वह अपनी फसल को बर्बाद होते नहीं देख सकते। आंदोलन का नेतृत्व म.प्र. किसान सभा के प्रदेश महासचिव अशोक तिवारी, माकपा जिला सचिव गयाराम सिंह धाकड़, रामसिंह पटेल, सरवन लाल, सियाराम धाकड़ निरारा, बनवारी लाल, रामनारायण, जगदीश सरपंच, शिवचरन सरपंच ने किया।

Leave a Comment