Sidebar Menu

माकपा को मजबूत करने और जनसंगठनों की ताकत बढ़ाने लिया संकल्प

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का अनूपपुर जिला इकाई का सम्मेलन 6-7 दिसम्बर को अनूपपुर में हुआ। सम्मेलन के पहले दिन इंद्रिरा तिराहे पर आमसभा की गई। जिसे मुख्य रुप से माकपा राज्य सचिव बादल सरोज ने संबोधित किया।

माकपा का अनूपपुर जिला सम्मेलन आयोजित
रजन सिंह राठौर पुन:बने जिला सचिव


अनूपपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का अनूपपुर जिला इकाई का सम्मेलन 6-7 दिसम्बर को अनूपपुर में हुआ। सम्मेलन के पहले दिन इंद्रिरा तिराहे पर आमसभा की गई। जिसे मुख्य रुप से माकपा राज्य सचिव बादल सरोज ने संबोधित किया। सभा को पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामविलास गोस्वामी, रामनारायण कुररिया, राज्य समिति सदस्य नीना शर्मा, जिला सचिव रजन सिंह राठौर, नीरज राठौर, दलवीर सिंह केवट, रमेश सिंह राठौर, रतन बैंगा, देववती राठौर, अफसाना बेगम, आरएस यादव, जुगलकिशोर राठौर, इंद्रपति सिंह ने संबोधित किया।


वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में शिवराज भाजपा की सरकार है जिसकी नीतियों के चलते हर तबके के लोग परेशान है। किसानों पर गोलियां चलती है तो महिलाओं के ऊपर होने वाले अपराध में प्रदेश अव्वल है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे, छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक, प्राध्यापक नहीं है। प्रदेश में एक ही काम पूरे लगन से शिवराज सरकार कर रही है वह है प्रदेश की संपदा की लूट। भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसे में आम आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है।


इस सबका मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर बड़ी ताकत बनाकर मैदान में लडऩा होगा। तभी खेती बचेगी और महिलाए सहित अन्य तबके भी सुरक्षित रहेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 6 दिसम्बर को बाबरी मस्जिद का ढाया जाना महज एक इत्तफाक नहीं है इस दिन बाबा साहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि है भाजपा आरएसएस ने इस दिन को खास मकसद से चुना है। वो ऐसा माहौल बनाना चाहते है जिसमें लोग डा.अम्बेडकर को याद न कर सके। इन सबका मुकाबला करने के लिए माकपा को मजबूत करने और जनसंगठनों की ताकत बढ़ाना पहली शर्त है।


दूसरे दिन सम्मेलन का उद्घाटन रामविलास गोस्वामी ने किया। रजन सिंह राठौर ने रिपोर्ट पेश की जिस पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने माकपा को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर 19 सदस्यीय समिति चुनी गई जिसमें रजन सिंह राठौर को एक बार पुन: जिला सचिव चुना गया। राज्य सम्मेलन के लिए 36 सदस्यों को प्रतिनिधि के रुप में चुना गया। सम्मेलन का समापन रामनारायण कुररिया ने किया। इस अवसर पर राज्य सचिव बादल सरोज ने मार्गदर्शन दिया।

Leave a Comment