Sidebar Menu

80 गांवो के किसानो ने आवारा पशुओं को लेकर घेरी कैलारस तहसील

किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी नही होने तक आंदोलन जारी रहेगा   मुरैना। जिले की कैलारस तहसील के लगभग 80 गांवो के किसानों ने आवारा गायो के आतंक से परेशान होकर सभी गांवो से गायो...

किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी नही होने तक आंदोलन जारी रहेगा
 


मुरैना जिले की कैलारस तहसील के लगभग 80 गांवो के किसानों ने आवारा गायो के आतंक से परेशान होकर सभी गांवो से गायो को इकट्ठा कर तहसील प्रागण में भर दिया।  तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक आवारा पशुओं का स्थाई समाधान नहीं हो जाता तब तक तहसील कार्यालय का घेराव जारी रहेगा।

प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को प्रतिबंधित करने एवं उपयुक्त स्थान पर छोड़े जाने की व्यवस्था किसानों के दबाव के चलते की जा रही है।


आंदोलन का नेतृत्व म.प्र. किसान सभा के प्रांतीय महासचिव अशोक तिवारी,माकपा के जिला सचिव गयाराम सिंह धाकङ, किसान नेता रामसिंह पटैल, बनवारी लाल, सियाराम,सरवन लाल, रघुनाथ धाकङ, सुरेश चंद, के एन शर्मा,जिला पंचायत सदस्यगण सोनी धाकङ व पूरन धाकङ ,एसएफआई के प्रांतीय समिति सदस्य राजवीर सिंह धाकङ एसएफआई कैलारस के सहा. सचिव नीतेश गढ़ीपुरा, युवा नेता उमेश धाकङ बीरम्पुर,मनोज धाकङ निरारा, सतेन्द्र धाकङ बस्तौली आदि ने किया।
 

Leave a Comment