Sidebar Menu

माकपा का 15वां राज्य सम्मेलन 16 से 18 दिसम्बर सबलगढ़

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 15वां राज्य सम्मेलन 16 दिंसंबर से 18 दिसंबर तक मुरेना जिले के सबलगढ़ में आयोजित किया जा रहा है।


सीताराम येचुरी और सुभाषिणी अली आमसभा को संबोधित करेंगे


भोपाल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 15वां राज्य सम्मेलन 16 दिंसंबर से 18 दिसंबर तक मुरेना जिले के सबलगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के पहले दिन विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसे पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी संबोधित करेंगे। पार्टी की पोलिट ब्यूरो की सदस्या और पूर्व सांसद सुभाषिणी अली के साथ ही पार्टी राज्य सचिव बादल सरोज भी सभा को संबोधित करेंगे।


माकपा राज्य समिति की विज्ञप्ति के अनुसार सम्मेलन स्थल का नाम पार्टी के पूर्व राज्य सचिव कामरेड बहादुर सिंह धाकड़ की स्मृति को समर्पित किया गया है। कामरेड बहादुर सिंह धाकड़ ने मुरेना जिले में कई किसान और जनांदोलनों का नेतृत्व किया है। इसके साथ ही आमसभा मंच सबलगढ़ में पार्टी नेता मुन्ने खां टेलर के नाम से रखा गया है, जबकि सम्मेलन सभागार का नाम कैलारस नगरपालिका की अध्यक्षा व माकपा जिला समिति की सदस्या प्रतिभा तिवारी की समृति को समर्पित किया गया है।


राज्य सम्मेलन से पूर्व जिला सम्मेलनों का आयोजन लगभग संपन्न हो गया है। जिला सम्मेलन द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि ही राज्य सम्मेलन में भाग लेंगे। माकपा राज्य सचिव बादल सरोज के अनुसार सदस्यता के आधार पर कुल 230 प्रतिनिधि और 25 दर्शक सम्मेलन में हिस्सेदारी करेंगे।

सम्मेलन में प्रदेश की राजनीतिक परिस्थिति का आंकलन भी किया जायेगा, उसके आधार पर आने वाले दिनों के लिए राजनीतिक कार्य तय किये जायेंगे। इसके साथ ही नई राज्य समिति का निर्वाचन किया जायेगा।

Leave a Comment