Sidebar Menu

सामाजिक भेदभाव के शिकार है मप्र में विधायक

सोशल मीडिया पर वारयल हो रही एक तस्वीर से भाजपा सरकार की समरसता का शुगुफा एक बार फिर बेनकाब हो गया।


मंत्री खाएं थाली में विधायक खाएं पत्तल मे


भोपाल। सोशल मीडिया पर वारयल हो रही एक तस्वीर से भाजपा सरकार की समरसता का शुगुफा एक बार फिर बेनकाब हो गया। विदिसा जिला भाजपा अध्यक्ष तोरण सिंह डांगी के साथ प्रदेश के गृहमंत्री थाली में खाना खा रहे है और उनके बगल में बैठे विधायक जो दलित समुदाय से आते है उन्हें पत्तल में खाना परोसा गया। प्रदेश में विधायक के साथ जो भेदभाव हुआ उससे दलितों की स्थिति का आकंलन अच्छे से किया जा सकता है। यू ही मध्यप्रदेश दलित उत्पीडऩ में नये कीर्तिमान गढ़ रहा है।

माकपा ने की मामला दर्ज करने की मांग
जाति भेदभाव का निकृष्ट उदाहरण
गृहमंत्री सहित बाकियों पर दर्ज हो छुआछूत का मुकदमा

सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो, जिसमे विधायक गोपीलाल जाटव और गृहमंत्री सहित कुछ लोगों को भोजन करते हुये दिखाया गया है,  यदि यह सच है तो जाति भेदभाव का निकृष्ट उदाहरण है। उक्त आशय की बात करते हुए माकपा राज्य सचिव बादल सरोज ने कहा कि इस छवि में दलित समुदाय से आने वाले विधायक कागज की पत्तल पर जबकि शेष सारे लोग स्टील की थाली में भोजन करते दिखाई दे रहे हैं।


माकपा मध्यप्रदेश का दृढ मत है कि फ़ोटो की पुष्टि कराये जाने के बाद यदि वह असली निकलता है तो गृहमंत्री तथा इस भोजन के आयोजकों के विरुद्ध अश्पृश्यता निवारण कानून के तहत मुकद्मा दर्ज किया जाना चाहिए।
फोटो-फेसबुक

Leave a Comment