Sidebar Menu

तीन दिनी माकपा राज्य सम्मेलन सम्पन्न, जसविंदर सिंह नये राज्य सचिव निर्वाचित

मुरैना जिले के सबलगढ़ में तीन दिवसीय माकपा राज्य सम्मेलन अपने राजनीतिक, सांगठनिक एजेंडे को पूरा करके सम्पन्न हो गया। सम्मेलन के आखरी सत्र में अगले तीन वर्षों के लिए नये राज्य नेतृत्व को चुना। 30 सदस्यीय राज्य समिति, 11 सदस्यीय सचिव मंडल के साथ जसविंदर सिंह नये सचिव चुने गए।

भोपाल। मुरैना जिले के सबलगढ़ में तीन दिवसीय माकपा राज्य सम्मेलन अपने राजनीतिक, सांगठनिक एजेंडे को पूरा करके सम्पन्न हो गया। सम्मेलन के आखरी सत्र में अगले तीन वर्षों के लिए नये राज्य नेतृत्व को चुना। 30 सदस्यीय राज्य समिति, 11 सदस्यीय सचिव मंडल के साथ जसविंदर सिंह नये सचिव चुने गए।


सम्मेलन ने बेहद कृतज्ञता के साथ सबलगढ़ के नागरिकों एवं आयोजको को धन्यवाद दिया तथा इस राज्य सम्मेलन की मेजबानी हेतु आभार जताया।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं माकपा की पोलिट ब्यूरो सदस्य सुभाषिणी अली ने मौजूदा हाल में देश की एकता तथा बहुमत जनता की जिंदगी से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों तथा ज्वलंत समस्याओं पर नये तथा एकजुट संघर्ष छेडऩे का आह्वान किया। उन्होंने पिछली तीन बर्षों में हुई शानदार, पहलो एवं आंदोलनों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हें और तेजी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए।


सुभाषिणी अली ने कहा कि देश में सिर्फ आर्थिक असमानता और शोषण ही नहीं बढ़ा बल्कि गरीब जातियों, दलितों और महिलाओं पर जुल्म अत्याचार भी बढ़े है। इनसे मिलकर साझा लडक़र ही मनुष्यता को मानवीय समाज दिया जा सकता है।
हाल के दौर में बढ़ी कट्टरता, सामाजिक बुराईयों व अंध विश्वासी कूपमंडूकता में वृद्धि का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इसने भारत की सभ्यता को पीछे धकेलने की आशंका प्रस्तुत कर दी है। सारी शोध, शिक्षा, वैज्ञानिक प्रगति को अंधकार में डुबोने की साजिशें रची जा रही है।


सम्मेलन की स्वागत समिति के सचिव मुरारीलाल धाकड़ तथा वरिष्ठ माकपा नेता अशोक तिवारी ने माकपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया, जिन्होंने सबलगढ़ को मेजबानी का अवसर प्रदान किया।

 

Leave a Comment